अनिल कपूर का जन्म 24 दिसम्बर 1956 को मुंबई में हुआ था और उनका लालन पालन चेम्बूर में हुआ था. अनिल कपूर के पिता जी का नाम सुरिंदर कपूर है और उनकी माता का नाम निर्मल कपूर है. वो अपने माँ बाप के चारों बच्चों में से दुसरे नंबर के बच्चे है. उनके बड़े भाई बोनी कपूर, एक फिल्म प्रोडूसर है और उनके छोटे भाई एक्टर है.
अनिल कपूर की प्रारंभिक शिक्षा पर्पेतुअल हाई स्कूल से हुई थी और उन्होंने अपनी बाकी पढाई संत ज़ेवियर कॉलेज से की थी.
चलिए अब अनिल कपूर के बारे में रोचक जानकारियों के बारे में जान लेते है-
- अनिल कपूर ने अपना पहला रोल, शशि कपूर के बचपन का किया था. उस समय उनकी मात्र 14 वर्ष थी.
- सन 1979 में उनकी पहली फिल्म “हमारे तुम्हारे” रिलीज़ हुई.
- अनिल कपूर ने अपनी करियर का पहला लीड रोल “वो 7 दिन” में किया था.
- आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि अनिल कपूर ने मिस्टर इंडिया जैसी सुपरहिट फिल में काम किआ था, पर मिस्टर इंडिया के रोल के लिए सबसे अमिताभ बच्चन को चुना गया था पर उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था.
- अनिल कपूर का सबसे फेमस डायलाग “झक्कास!!”, युद्ध फिल्म का एक डायलाग है.
- आपको यह जानकार हैरानी होगी कि अनिल कपूर एक अच्छे गायक भी है और उन्होंने गायकी सीखी भी है.
- सन 1984 में उनकी शादी कास्ट्यूम डिज़ाइनर “सुनीता बम्भानी” से हुई थी.
- पैसों की तंगी के चलते, अनिल कपूर ने कपूर स्टूडियोज में काम भी किया है.
- अनिल कपूर को बॉलीवुड के सबसे फिट और हेल्थी सेलेब्रिटी में से एक है. वो अपने भोजन में तेल और मसालों का प्रयोग बिलकुल नहीं करते है.
- अनिल कपूर के तीन संतान है – सोनम कपूर, रिहा कपूर और हर्ष कपूर.
आपको यह हमारा पोस्ट अनिल कपूर जी के बारे में 10 रोचक तथ्य जानकार आपको अनिल कपूर के बारे में जानने के लिए कुछ नया मिला होगा. और भी ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए hindisansaar.com पर आना न भूलें.