Skip to content- डॉल्फिन टेलिफोन पर एक दूसरे से बातचीत कर सकती है, और पता लगा सकती है कि सामने फोन पर कौन है जैसे:- उसका बेटा etc.
- फिलहाल पृथ्वी पर डॉल्फिन्स की 41 जीवित प्रजातियाँ है। इनमें से 37 समुंद्रों में और 4 नदियों में पाई जाती है।
- जानवरों में सबसे लंबी याददाशत डॉल्फिन की ही होती है।
- डॉल्फिन की उम्र 15 साल होती है, कुछ प्रजातियाँ 50 साल तक भी जिंदा रहती है।
- डॉल्फिन, इंसानों से 10 गुना ज्यादा सुन सकती है, लेकिन इन्हें खूशबू और बदबू नही आती।
- सबसे छोटी डॉल्फिन 4 फीट की और सबसे लंबी डाॅल्फिन 32 फीट की है।
- डॉल्फिन के दाँत होते है लेकिन ये भोजन को कभी चबाती नही, बल्कि सीधे निगल जाती है।
- सबसे छोटी डॉल्फिन 40 किलो की और सबसे बड़ी डॉल्फिन 9,000 किलो की है।
- डॉल्फिन खुद को शीशे में पहचान सकती है।
- अमेरिकी नेवी के पास 75 प्रशिक्षित की गई Dolphins है जो उनकी पानी के अंदर माइन्स और दुश्मन तैराकों को ढूंढने में मदद करती है।
- Dolphin एक आँख खोल कर सोती है।
- डॉल्फिन 36km/hour की स्पीड से भी तैर सकती है जबकि इंसान अधिकत्तम 8.6km/h की स्पीड से ही तैर पाते है।
- डॉल्फिन और व्हेल जब बच्चे को जन्म देती है तब पहले उसकी पूँछ निकलती है ना कि सिर।
- डॉल्फिन हमारी तरह automatically सांस नही लेती, यही कारण है कि नींद में भी इनके दिमाग का एक हिस्सा जगा रहता है ताकि सांस लेती रहे।
- पहली दो मुँह वाली डॉल्फिन 2014 में तुर्की की एक बीच पर पाई गई थी।
- Dolphins, का सेक्स नाभि से नाभि में होता है।
- जब ‘Killer Whale’ और ‘Bottlenose Dolphin’ का आपस में सेक्स करवाया गया तो एक नई प्रजाति “Wolphin” पैदा हुई।
- डॉल्फिन और व्हेल जब बहुत ज्यादा खुश होती है तब वो चिल्लाने लगती है।
- डॉल्फिन अपनी त्वचा की ऊपरी परत्त को हर 2 घंटे में उतार देती है।
- ब्रिटिश पानी में जितनी डॉल्फिन मौजूद है उन सभी पर इंग्लैंड की महारानी का हक है।
Scroll back to top