Whatsapp क्या है? इस बात को तो सभी जानते है कि व्हात्सप्प एक मोबाइल एप्प है जिसकी मदद से सन्देश, फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट भेजने वाला और विडियो-व-वाईस कॉल करने वाला एक messaging एप्प है.
हालाँकि whatsapp की अपनी एक साईट है पर, फेसबुक की तरह इस्तेमाल किया जाने वाला साईट नही है, बल्कि इसे मोबाइल या आई फ़ोन पर ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. व्हात्सप्प का ऑफिसियल वेबसाइट को इसके एप्प के मुकाबले कम ही इस्तेमाल किया जाता है.
Contents
whatsapp को किसने बनाया था?
whatsapp को जन कौम और ब्रायन ऐक्टन ने २००९ में बनाया था.
whatsapp के मालिक कौन है?
whatsapp के मालिक जन कौम है और whatsapp अब फेसबुक कंपनी के अधीन है.
फेसबुक ने whatsapp को कितने रूपए में ख़रीदा है?
facebook ने whatsapp को कुल 19 बिलियन डॉलर देकर ख़रीदा है.
आईये अब whatsapp से जुड़ीं कुछ तथ्य जान लेते है-
whatsapp एक टेक्स्ट और वोइस मेसेज भेजने वाला एक messaging एप्प है.
इस एप्प को २००९ में बनाया गया था.
whatsapp की मदद से आप फ्री में इंटरनेशनल कॉल कर सकते है.
whatsapp पर भेजें जाने वाले messages को सिर्फ भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही पढ़ और देख सकता है. ऐसा whatsapp पर मौजूद सिक्यूरिटी के वजह से है.
यह एप्प आपका किसी भी प्रकार का सुचना को अपने सर्वर पर स्टोर करके नहीं रखता है.
whatsapp पर दुनिया भर के 180 देशों के लभग 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग है, और प्रतिदिन इस एप्प करीबन ५०० मिलियन से अधिक लोग ऑनलाइन आते है.
whatsapp दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय एप्प है.